श्री गुमान सिंह जी डामोर रतलाम झाबुआ सांसद 18/02/2024 को भाण्डवपुर पधार रहे हैं।

श्री गुमान सिंह जी डामोर रतलाम झाबुआ सांसद 18/02/2024 को भाण्डवपुर पधार रहे हैं।

र्नाटक के राज्यपाल महोदय श्री थावरचंद जी गहलोत को आमंत्रण – नागदा

🦚 भाण्डवपूर महातीर्थ दिनांक 19 फरवरी 2024 में होने वाले ऐतिहासिक प्रतिष्ठोत्सव के लिए आज कर्नाटक के राज्यपाल श्रीमान थावरचंद जी गहलोत को उनके निवास पर जाकर श्रीसंघ अध्यक्ष राजेश धाकड, परिषद के राष्ट्रीय व प्रान्तीय पदाधिकारी ब्रजेश बोहरा,दिलीप औरा,पंकज डूंगरवाल, धर्मचंद जी नांदेचा व शाखा अध्यक्ष मनोज वागरेचा ट्रस्टी मनोज ओरा मुकेश बोहरा ,दिनेश चोरडिया ,निलेश पगारिया ,सुशील सकलेचा , पंकज कुँवर श्री संघ एवं अखिलभारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के पदाधिकारी आदि ने आमंत्रण दिया।

🦚 महिदपुर विधायक को आमत्रण

🦚 भाण्डवपूर महातीर्थ दिनांक 19 फरवरी 2024 में होने वाले ऐतिहासिक प्रतिष्ठोत्सव के लिए आज महिदपुर क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश जैन बोस को उनके नगर में जाकर परिषद के राष्ट्रीय व प्रान्तीय पदाधिकारी ब्रजेश बोहरा, दिलीप औरा, पंकज डूंगरवाल, धर्मचंद जी नांदेचा व श्रीसंघ ने आमंत्रण दिया।

🦚 प्रतिष्ठा महोत्सव आमंत्रण पत्रिका नागदा सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में वितरित की गई
5 से 20 फरवरी तक होगा आयोेजन नागदा जं. निप्र। तत्वत्रयी प्रतिष्ठा महोत्सव में मध्यप्रदेश श्रीसंघ व अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारीयो द्वारा मकर सक्रान्ती पर आमंत्रण पत्रिका सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे वितरित कि गई। जिसमे अति प्राचीन भाण्डवपुर महातीर्थ की पावन धरा पर आयोजित भव्यातिभव्य प्रभु श्री महावीर स्वामी बावन जिनालय, श्री वर्धमान राजेंद्र जैनागम मंदिर, श्री शाश्वत जिन चौत्य मंदिर, श्री गणधर पूर्वाचार्य मंदिर, प.पू. गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वरजी गुरु मंदिर, पुण्य सम्राट जयन्तसेन सूरीश्वरजी समाधि मंदिर, प.पू.योगिराज श्री शांतिविजयजी समाधि मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव 5 फरवरी से 20 फरवरी तक का आमंत्रण दिया गया। पुण्य सम्राट की हृदय स्थली मालवा में भांडवपुर तत्वत्रयी प्रतिष्ठा महोत्सव की एक ही दिन में मध्य प्रदेश संघ के 86 शहर एवं गांव में पत्रिका वितरण के साथ ही त्रिस्तुतिक संघ व नगर, गांव के अन्य संघ यथा सागर समुदाय, खरतरगच्छ, व दिगम्बर, स्थानकवासी आदि संघो सहित नगर के वरिष्ठ महानुभाव जो संघ या परिषद में विशिष्ट पदों पर रहे हैं, एवं राजनैतिक सामाजिक पदों पर बैठे विशिष्ट जनप्रतिनिधि मंत्री, सांसद, विधायक, राज्यपाल, प्रशासनिक अधिकारी आदि सभी को प्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया गया।
परिषद् के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया की नागदा नगर में आमंत्रण पत्रिका को संघ द्वारा वधामणा कर श्री शान्तीनाथ जिनालय व श्री चन्दाप्रभु जिनालय मे अर्पण की। नागदा, महिदपुर रोड व महिदपुर सीटी के परिषद् यात्रा प्रभारी श्री बोहरा, दिलीप ओरा, पंकज डूंगरवाल, धर्मचंद नान्देचा ओरा के नेतृत्व मे श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेश धाकड, राज्यपाल थावरचंद गेहलोत, विधायक तेजबहादुरसिंह चौहान, अन्य श्रीसंघ व परिषद् के पदाधिकारी को आमंत्रण पत्रिका दी। परिषद् शाखा अध्यक्ष मनोज वागरेचा व टीम ने सभी प्रभारीयो का बहुमान कर आभार माना। मालवा माटी को मंगलमय न्योता देने हेतु परिषद् यात्रा प्रभारीगण नागदा से महिदपुर रोड मंे श्रीसंघ व परिषद् पदाधिकारीयो के साथ विधायक दिनेश जैन बोस को निमंत्रण दिया बाद में वहां से महिदपुर सीटी मंे श्रीसंघ पदाधिकारी व अन्य संघ को आमंत्रण दिया। श्री भांडवपुर तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के जैन श्रीसंघो मे उत्साह का वातावरण बना रहा।
श्री संघ एवं परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ढोल नगाड़ों के साथ श्री मंदिर पहुंचे जहां पर मंदिर में विधि विधान से पत्रिका अर्पण की एवं बाकी पत्रिका भेंट कर सभी से प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने का अनुरोध किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश श्रीसंघ, अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद परिवार की राष्ट्रीय एवं प्रांतीय, महिला एवं तरुण परिषद की कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *