घर-घर तोरण प्रारंभ
श्री भाण्डवपुर महातीर्थ में आयोजित श्री तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव निमित्त घर-घर तोरण लगाने आज से प्रारंभ किया गया ।
? घर-घर तोरण लाभार्थी श्रेष्ठिवर्य श्री दरगचंद जी प्रताप जी नवाजी छत्रगोता सायला निवासी के परिवारजन शा. नरपतराजजी, सुरेशकुमारजी एवं शा. विजयराजजी फोलामुथा, भवरलालजी गाँधीमुथा, विजयराजजी कबदी, महावीर जी कबदी, उम्मेदमल जी फोलामुथा, रमेशजी फोलामुथा, चम्पालालजी गाँधीमुथा पधारे ।
जिनका रूट मेंगलवा, पोसाणा, राजनगर ( उनड़ी ), पॉथेड़ी, कोमता, सुराणा, तिलोड़ा, दाधाल, जीवाणा आदि नगरों में तोरण बाँधे गए ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!