श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पेढ़ी को दिया आमंत्रण

भाण्डवपुर तत्वत्रयी प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर श्री संघ-परिषद् की बैठक संपन्न !

गुरूदेव के दरबार मे पत्रिका अर्पण के पश्चात इंद्रदेव ने बरसात रूपी अमृत बरसाया व पुण्य सम्राट का पुण्य बरसा !

🦚 तत्वत्रयी प्रतिष्ठा महोत्सव में मध्यप्रदेश श्रीसंघ व अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् परिवार की सहभागिता को लेकर मध्य प्रदेश श्रीसंघ व परिषद् राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार 7 जनवरी को श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में रखी गई जिसमे अति प्राचीन भाण्डवपुर महातीर्थ की पावन धरा पर आयोजित भव्यातिभव्य प्रभु श्री महावीर स्वामी बावन जिनालय, श्री वर्धमान राजेंद्र जैनागम मंदिर, श्री शाश्वत जिन चैत्य मंदिर, श्री गणधर पूर्वाचार्य मंदिर, प.पू. गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वरजी गुरु मंदिर, पुण्य सम्राट जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. समाधि मंदिर, प.पू.योगिराज श्री शांतिविजय जी म.सा.समाधि मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में सहभागिता व सेवा को लेकर आयोजित की गई।
बैठक में मध्यप्रदेश त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के अध्यक्ष सुरेश तांतेड, महामंत्री नीरज सुराणा, परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड़, प्रांतीय महामंत्री संजय कोठारी सहित श्री संघ एवं परिषद के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारीयो ने दादा गुरुदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में मध्य प्रदेश श्री संघ के अध्यक्ष सुरेश तांतेड, महामंत्री नीरज सुराणा, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड़ एवं प्रांतीय महामंत्री संजय कोठारी ने श्री संघ एवं परिषद के पदाधिकारीयो , कार्यकारिणी सदस्यों से आव्हान किया की पुण्य सम्राट की हृदय स्थली मालवा में भांडवपुर तत्वत्रयी प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका के वितरण संबंधी जानकारी दी गई और एक ही दिन में मध्य प्रदेश श्री संघ के 86 शहर एवं गांव में पत्रिका वितरण की कार्य योजना पर विचार कर उसे मूर्त रूप देने का निर्णय लिया गया । बैठक में आमंत्रण करने का स्वरूप एवं किन-किन संघों में आमंत्रण पत्रिका देने जाना है, इस बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही त्रिस्तुतिक संघ के साथ साथ नगर, गांव के अन्य संघ यथा सागर समुदाय, खरतरगच्छ, व दिगम्बर,स्थानकवासी आदि संघ में भी आमंत्रण पत्रिका दी जानी है को लेकर भी कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में नगर के वरिष्ठ महानुभाव जो संघ या परिषद में विशिष्ट पदों पर रहे हैं, एवं राजनैतिक सामाजिक पदों पर बैठे विशिष्ट जनप्रतिनिधि मंत्री, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी आदि सभी को प्रतिष्ठा का आमंत्रण देने की भी बात कही गई।
बैठक के पश्चात मोहनखेड़ा म्यूजियम से श्री संघ एवं परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ढोल नगाड़ों के साथ श्री मोहनखेड़ा मंदिर पहुंचे जहां पर दादा पार्श्वनाथ प्रभु ,दादा गुरुदेव राजेंद्र सुरिश्वर जी, यतींद्र सुरिश्वर जी के मंदिर में विधि विधान से पत्रिका अर्पित की एवं मोहनखेड़ा ट्रस्ट मंडल को पत्रिका भेंट कर सभी से प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने का अनुरोध किया। मोहनखेड़ा मंदिर में पत्रिका अर्पण कर जैसे ही सभी पदाधिकारी बाहर निकले तो स्वयं इंद्रदेव ने बरसात रूपी अमृत बरसाया व पुण्य सम्राट के पुण्य की बरसात हुई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश श्री संघ, परिषद की राष्ट्रीय एवं प्रांतीय, महिला एवं तरुण परिषद की कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे। परिषद् के मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा व परिषद के प्रांतीय मंत्री सन्तोष जैन ने सयुक्त रूप से उपरोक्त जानकारी दी।

श्री भाण्डवपुर महातीर्थ में आयोजित होने वाली तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव की आमंत्रण पत्रिका विभिन्न श्री संघों में जाकर मनुहार पूर्वक प्रदान की जा रही है ।

🦚 श्री तपोगच्छ जैन संघ- सिणधरी, श्री खतरगच्छ जैन संघ- गुड़ामालानी, श्री तपोगच्छ जैन संघ- गुड़ामालानी, श्री बाड़मेर जैन संघ- गुड़ामालानी व
श्री नागर काेईल जैन संघ- नागरकोईल ( तमिलनाडू ), श्री राजेन्द्र जैन ट्रस्ट- तिरुचिलापल्ली को पत्रिका प्रदान की गईं।

 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *