पावन पदार्पण दिनांक 10/01/2024
प. पू. आचार्यदेव श्री नरेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. पन्यास श्री जिनेन्द्र विजयजी म.सा. का पदार्पण हुआ । भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक आचार्यदेव श्री जयरत्नसूरीश्वरजी म. सा. ने पूज्य आचार्य भगवन्त श्री का तीर्थद्वार पर आगवानी की ।
समैया सहित गहुँली कर वधाया।
? पत्रिका वितरण ?
? श्री भाण्डवपुर महातीर्थ में आयोजित होने वाली तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव की आमंत्रण पत्रिका मनुहार पूर्वक प्रदान की जा रही है ।
? श्री महन्त बालकनाथ जी विधायक- तिजारा,
कैबिनेट मंत्री श्री जोगाराम जी पटेल विधायक- लूणी ( जोधपुर )
श्री ताराचन्द जी जैन
विधायक- उदयपुर को पत्रिका प्रदान की गईं।
? मेंगलवा 36 कौम, खेतलावास 36 कौम, आलवाड़ा 36 कौम, दुदवा 36 कौम, आकुआ 36 कौम, तालियाना 36 कौम आदि को भी पत्रिका प्रदान की गईं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!